ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़कुल्ही घाटी में एलपी ट्रक पलटा, चालक-खलासी घायल

कुल्ही घाटी में एलपी ट्रक पलटा, चालक-खलासी घायल

गोला-चारु पथ के कुल्ही घाटी में बुधवार को एक एलपी ट्रक JH 10BT- 9661 अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। जिससे चालक विकास कुमार व खलासी विशाल कुमार दोनों गंभीर रूप स घायल हो गए। घटनास्थल पर समाजसेवी...

कुल्ही घाटी में एलपी ट्रक पलटा, चालक-खलासी घायल
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 23 Jul 2020 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

गोला-चारु पथ के कुल्ही घाटी में बुधवार को एक एलपी ट्रक JH 10BT- 9661 अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। जिससे चालक विकास कुमार व खलासी विशाल कुमार दोनों गंभीर रूप स घायल हो गए। घटनास्थल पर समाजसेवी युवा नेता अजय कुमार पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर पहले घायल चालक और खलासी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद घटना की सूचना रजरप्पा थाना प्रभारी बिनोद मुर्मू को दिया। जानकारी के अनुसार गोला से एलपी ट्रक कोयला लेकर रांची की ओर जा रहा था। इसी दौरान घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग में आये दिन छोटी-बड़ी घटना अक्सर होती रहती है। घटना का मुख्य कारण घाटी में दो दो अंधा मोड़ जो हर समय घटना को आमंत्रित करते रहता है।-----सड़क बनाने में सुरक्षा मानकों का नहीं रखा गया है ध्यान------ग्रामीणों का कहना है कि गोला-चारु पथ के कुल्ही घाटी में अक्सर घटना घटते रहता है। सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क निर्माण में सुरक्षा मानकों को अनदेखा कर सड़क का निर्माण कराया गया है।-----थ्री एक्सल गाड़ियों पर लगा है प्रतिबंध------पिछले वर्ष स्थानीय लोगों की मांग पर जिला प्रशासन ने इस मार्ग पर थ्री एक्सल गड़ियों के आगमन पर रोक लगाए हुए है। इसके बावजूद बे रोक टोक थ्री एक्सल की गाड़ियों का आगमन चालू है। जिससे घटना में और भी बढ़ोतरी हो गई है।फोटो 22 दुलमी 01 गोला-चारु पथ के कुल्ही घाटी में अनियंत्रित होकर पलटा एलपी ट्रक।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें