ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़मतदाता जागरूकता अभियान चला

मतदाता जागरूकता अभियान चला

स्थानीय बीएसएम कॉलेज के द्वारा एनएसएस यूनिट के तत्वावधान में आयोजित हो रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में बुधवार को सिंदुरिया पंचायत के चर्च कॉलोनी में...

मतदाता जागरूकता अभियान चला
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाWed, 09 Mar 2022 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

भवनाथपुर। स्थानीय बीएसएम कॉलेज के द्वारा एनएसएस यूनिट के तत्वावधान में आयोजित हो रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में बुधवार को सिंदुरिया पंचायत के चर्च कॉलोनी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। उससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य आरपी शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर प्रो बृजबिहारी सिंह ने कहा कि मत देना सभी का अधिकार है। मतदाताओं को जो अधिकार मिला है उसका उपयोग करना चाहिए। सिंदुरिया स्थित दुल्हर नदी में स्वच्छता अभियान तथा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ कार्यक्रम भी चलाया गया। उसमें एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी स्कंद कुमार भारती ने कहा कि जल के श्रोत को स्वच्छ रखना आवश्यक है तभी जाकर पृथ्वी पर जीवन को बचाया जा सकता है। मौके पर प्रो श्रीराम सिंह, वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र चन्द्रवंशी के अलावे यूनिट के स्वयंसेवक दुर्गा कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रभा कुमारी, रानी कुमारी, संगम कुमारी, रूपा कुमारी ,ज्योति कुमारी, शीतल पाठक, कुसुम कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें