ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाला गया जेल

नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाला गया जेल

नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाले गोला नौवाटोला निवासी गोकुल मुंडा को पुलिस ने सोमवार को रामगढ़ न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी युवक खुद को नक्सली बताकर शहर के एक व्यवसायी से पचास हजार रुपए...

नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाला गया जेल
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 20 Mar 2018 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाले गोला नौवाटोला निवासी गोकुल मुंडा को पुलिस ने सोमवार को रामगढ़ न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी युवक खुद को नक्सली बताकर शहर के एक व्यवसायी से पचास हजार रुपए लेवी वसूल कर रजरप्पा मेड़ की एक थोक व्यवसायी से लेवी की मांग करते समय दबोचा गया। पकड़े गए आोपी से पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद कोर्ट में उसे पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सोमवार को प्रेस वार्ता के क्रम में थाना प्रभारी एके मिश्रा और जेएसआई मो सलीमुद्दीन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नक्सली गतिविधियों में शामिल होने की चाहत रखता था। उसने खुद को नक्‍सली बताकर लेवी वसूलने की बात स्‍वीकार ली है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी एक व्यवसायी से लेवी वसूला है, और दूसरे से लेवी मांग रहा था कि वह पकड़ा गया। उन्होंने नक्सलियों का सहारा लेकर शहर में दहशत फैलाने की पूरी कोशिश की है। शहर के व्यवसायियों को निशाना बना कर कई जगहों में पोस्टर चिपकाने की बात स्वीकर की है। इससे पूर्व आरोपी ने आइपीएल पावर प्लांट और सुतरी के पास निर्मार्णाधिन मोबाइल टावर के संवेदक से पांच लाख की लेवी की मांग की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें