ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पतरातू में बाल मेला का आयोजन, बच्चों को मिली नई गतिविधियों की सीख

पतरातू में बाल मेला का आयोजन, बच्चों को मिली नई गतिविधियों की सीख

गोला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पतरातू में गुरुवार को समुदाय एवं विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केन्‍द्र से बाल मेला का आयोजन किया गया। इस शुभारंभ नन्हें मुन्ने बच्चों ने चित्रकला से...

पतरातू में बाल मेला का आयोजन, बच्चों को मिली नई गतिविधियों की सीख
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 13 Jul 2018 01:23 AM
ऐप पर पढ़ें

गोला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पतरातू में गुरुवार को समुदाय एवं विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केन्‍द्र से बाल मेला का आयोजन किया गया। इस शुभारंभ नन्हें मुन्ने बच्चों ने चित्रकला से किया। मेले में लगभग एक छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। जिसमें विविध प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताओं में रिंग गेम, जोकर के मुंह में बॉल, किताबों का संसार, पत्ते धागे, चित्रकला, इलेक्ट्रिक सर्किट आदि मनोरंजनात्मक गतिविधियां हुई। प्रतियोगिता में बच्चों से विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रस्तुत कर लोंगों को आकर्षित किया। बच्चों ने नंबर गेम, कुर्सी दौड़ आदि खेलों में उत्साह के साथ भाग लिया। अपने विद्यालय की टीम को जीत दिलाने के लिए बच्चों ने खूब हूटिंग की। अध्यापकों ने भी अपनी टीम का हौसला बढ़ाते नजर आए। मौके पर विभिन्‍न गतिविधियों के आठ स्टॉंल लगाए गए। इनमें आकार देना, रिंग फेंक कर सामान जीतना। एक मिनट गेम में, प्रश्‍नोत्‍तर, खेल, गिलास पिरामिड को बॉल से गिराना, कार्ड को जमाकर चित्र बनाना आदि शामिल थे। इस दौरान मनोरंजन गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम के अनुभव को बच्चे शायद ही भूल पाएंगे। मौके पर राजेश महतो, अंजनी कुमार, स्नेहा कुमारी, प्रदान के फिरोज अली, सुधा कुमारी, सुमन कुमारी, आरती कुमारी, गायत्री कुमारी, पटेल महतो समेत दर्जनों अभिभावक शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें