ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़देश के विकास में वैश्य समाज का अग्रणी भूमिका : राजेंद्र प्रसाद

देश के विकास में वैश्य समाज का अग्रणी भूमिका : राजेंद्र प्रसाद

वैश्य समाज रामगढ़ जिला की ओर से गुरुवार को साहू धर्मशाला में दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य सह मूलवासी सदान मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद...

देश के विकास में वैश्य समाज का अग्रणी भूमिका : राजेंद्र प्रसाद
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 25 Oct 2019 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

वैश्य समाज रामगढ़ जिला की ओर से गुरुवार को साहू धर्मशाला में दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य सह मूलवासी सदान मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे। उन्होंने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। जबकि कार्यक्रम के संयोजक अमित साहू सहित समाज प्रबुद्ध नागरिकों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में श्री प्रसाद ने कहा कि वैश्य समाज को संगठित और जागृत करें। वैश्य समाज को जब तक राजनीतिक भागीदारी नहीं मिलेगी, तब तक समाज का भला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में वैश्य समाज का भाषा और संस्कृति जनजाति समाज के जैसा ही है। समाज के लोगों को वैश्य समाज के हित में मजबूती के साथ खड़ा रहना होगा। देश के विकास में वैश्य समाज का अग्रणी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों को आबादी के हिसाब से सर्वे के बाद आरक्षण मिले। इसके लिए भी वे प्रयास करेंगें। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति का सर्वे कराने का आदेश निर्गत कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद इस दिशा आयोग उचित कदम उठायेगी। राजनीतिक दल वैश्य समाज को कम आंकने की गलती न करें

समारोह को वैश्य समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल वैश्य समाज को कम आंकने की गलती ना करें। पूरे झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्र में वैश्य समाज के मतदाता अग्रणी भूमिका में है और किसी भी दल के किसी भी प्रत्याशी को जिताने, हराने में समक्ष है। समारोह को गजाधर साहू, पंकज वर्णवाल, किशोरी केसरी, रविंद्र साहू, रामदेव प्रसाद, खोखेन्दर प्रसाद साहू, बद्री विश्वकर्मा, संतोष कुमार रंजन, हरी रत्नम साहू, बीएल साह, कृष्णा प्रसाद अग्रवाल, रामेश्वर चौधरी, जितेंद्र प्रसाद समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया। समारोह में मुख्य रूप से निलेश गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद साहू, धीरज साहू, चिंटू गुप्ता, राकेश गुप्ता, अनुज अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, भीम प्रसाद साहू, छोटू लाल वर्णवाल, विनोद कुमार, अनिल गुप्ता, मनीष गोयल, पिंकू चौधरी, बबलू मोदी, नीरज चौधरी, देवेंद्र गुप्ता, गोपाल साहू, राकेश गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें