गिद्दी। निज प्रतिनिधि
मिश्राइनमोढ़ा निवासी मो शराफत अंसारी की घर में शुक्रवार को आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया है। शराफत अंसारी ने इस संबंध में गिद्दी थाना में लिखित सूचना दिया है। शराफत अंसारी ने गिद्दी पुलिस को दिए लिखित में कहा है कि 31 दिसंबर को वह सपरिवार डूमरबेड़ा क्रियाक्रम में गया था। इसके बाद वह 1 जनवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे अपने घर मिश्राइनमोढ़ा लौट रहा था। तब उसे मोबाइल पर सूचना मिली कि उसके घर में आग लग गई है। जिसमें सारा सामान जल कर राख हो गया है। लिखित में कहा कि ग्रामीणों ने घर में लगी आग बुझाने का प्रयास किया पर आग पर काबू नहीं पाया गया और उसके घर के लगभग 12 लाख 75 हजार रुपए का सामान जल गया। साथ ही घर में रखे आधार कार्ड, पेन कार्ड, मैट्रिक इंटर के प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, अस्पताल के पेपर आदि जल गए हैं। शराफत अंसारी ने आर्थिक सहयोग करने की मांग किया है।