ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़कुजू क्षेत्र हर हाल में करेगा कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल: आईसी मेहता

कुजू क्षेत्र हर हाल में करेगा कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल: आईसी मेहता

कुजू क्षेत्र हर हाल में करेगा कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल: आईसी मेहता सीसीएल कुजू क्षेत्र के नवपदस्थापित जीएम ईश्वर चंद्र मेहता ने योगदान दे दिया।...

कुजू क्षेत्र हर हाल में करेगा कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल: आईसी मेहता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 01 Feb 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कुजू। निज प्रतिनिधि

सीसीएल कुजू क्षेत्र के नवपदस्थापित जीएम ईश्वर चंद्र मेहता ने योगदान दे दिया। वे कुजू क्षेत्र के 26 वें जीएम के पद पर योगदान देने के साथ-साथ सीसीएल मुख्यालय रांची में जीएम ऑपरेशन के पद पर भी बने रहेंगे। श्री मेहता ने सोमवार को क्षेत्र के कार्यकारी जीएम रहे तोपा पीओ रंजय सिन्हा से पदभार ग्रहण किया। साथ ही क्षेत्र के करमा व तोपा परियोजना का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि कुजू क्षेत्र तमाम बाधाओं के वावजूद वित्तीय वर्ष 2020-21 के कोयला उत्पादन लक्ष्य को हासिल करेगा। आवश्यकता है इसे पूरे सीसीएल में अव्वल स्थान पर पहुंचाने का। उन्होंने संबंधित परियोजना के अधिकारियों संग मंत्रणा करते हुए उत्पादन को गति प्रदान करने का निर्देश दिया। वहीं जीएम कार्यालय के सभी विभागीय प्रमुख से मिलने के साथ ही क्षेत्र के स्थिति के बारे में जानकारी हासिल किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें