कुजू पुलिस ने चारकोल लदे ट्रक को किया जब्त
कुजू ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुजू डायवर्सन के निकट से चारकोल लदे एक 12 चक्का ट्रक को पकड़ा है। मामला शुक्रवार की देर शाम की...

कुजू, निज प्रतिनिधि
कुजू ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुजू डायवर्सन के निकट से चारकोल लदे एक 12 चक्का ट्रक को पकड़ा है। मामला शुक्रवार की देर शाम की है। पकड़े गए ट्रक संख्या जेएच 02 एएस 5752 के चालक व खलासी को भी मौके पर पकड़ लिया गया। ट्रक चालक बदरी महतो व खलासी विकास कुमार पटेल दोनों चोय चुरचू हजारीबाग निवासी को जेल भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि कुजू ओपी प्रभारी बलवंत दुबे को ट्रक पर चारकोल लादकर ले जाने की सूचना मिली थी। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार की देर शाम में कुजू डायवर्सन के पास अनि सैनिक समद व चेतन कुमार समेत सशस्त्र बल के साथ घेराबंदी किया। जैसे ही उक्त ट्रक वहां पहुंची पुलिस ने उसे रोकते हुए पकड़कर कुजू ओपी ले आई। इस दौरान ट्रक चालक व खलासी को भी पकड़ा गया। वहीं इस संबंध में ट्रक चालक व खलासी के अलावा ट्रक मालिक बरही हजारीबाग निवासी अनुज सिंह व ट्रांसपोर्टर चुंबा रामगढ़ निवासी दिलीप मिश्रा के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। कुजू ओपी प्रभारी ने बताया कि उक्त चारकोल को गंतव्य स्थान बदलकर रामगढ़ के बजाय हजारीबाग की ओर ले जाया जा रहा था।
