केयूजीपी वैक्सीनेसन सेंटर 170 को लगा टीका
सीसीएल की केदला भूगर्भ परियोजना गेस्ट हाउस में गुरुवार को 170 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। इसके पूर्व मंगलवार को कोरोना को जड़ से समाप्त करने...

वेस्ट बोकारो। निज प्रतिनिधि
सीसीएल की केदला भूगर्भ परियोजना गेस्ट हाउस में गुरुवार को 170 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। इसके पूर्व मंगलवार को कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के जीएम एनके सिन्हा ने फीता काट कर किया था। मौके पर जीएम ने कहा था कि कोरोना को जड़ से समाप्त करना है इसके लिए जरुरी है कि सभी लोग वैक्सीनेशन जरुर कराएं। आप सभी के सहूलियत के लिए झारखंड सरकार और सीसीएल के सहयोग से यहां पर कैंप का व्यवस्था किया गया है। इस कैंप में सीसीएलकर्मी के अलावे बाहरी लोगों को भी लगातार एक माह तक वैक्सीन दिया जाएगा। मौके पर एसओपी पलव चक्रवर्ती, एरिया मेडिकल ऑफिसर एके टोप्पो, पर्सनल मैनेजर ज्योति कुमार, मैनेजर आरबी राय, पर्सनल मैनेजर डीके पटेल, पीएन सिंह, विकास रंजन, मैनेजर बीएन प्रसाद, डॉ एम चौधरी, डॉ शमशेर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
