कर्णधार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ने बांटा बिरहोरों के बीच वस्तुएं व स्कूल ड्रेस
कर्णधार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के बैनर तले बुधवार को चुटूपालू स्थित दोहाकातू में संरक्षित बिरहोर समुदाय के बीच कपड़ों के साथ-साथ स्कूल ड्रेस,...
रामगढ़। निज प्रतिनिधि
कर्णधार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के बैनर तले बुधवार को चुटूपालू स्थित दोहाकातू में संरक्षित बिरहोर समुदाय के बीच कपड़ों के साथ-साथ स्कूल ड्रेस, सेनेटरी पैड और खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया। कर्णधार रामगढ़ के संस्थापक विक्रांत गुप्ता ने कहा कि में यहां पहले घूमने के बहाने आया था और किसी बच्चे के पास ठीक तरह का कपड़े नहीं थे। तभी में इन लोगों से यह बोला था कि आगामी दिनों में आऊंगा तो सभी के लिए स्कूल ड्रेस लेकर आऊंगा। कार्यक्रम में माता एवं बहनों को सेनेटरी पैड भी दिया गया। इन से होने वाली बीमारी की भी जानकारी दी गई। डीरामी यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड की दीक्षा साहू ने बांटा। इस कार्यक्रम में छावनी क्षेत्र की मनोनीत सदस्य कीर्ति गौरव भी उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि कर्णधार रामगढ़ आज से नहीं बल्कि 9 सालों से अपने कर्म पथ पर लगातार अग्रसर है। इस कार्यक्रम में 50 माता एवं बहनों को कुर्ती, 50 सेनेटरी पैड, तकरीबन 65 बच्चों को स्कूल ड्रेस एवं खाद्य पदार्थ दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उमेश कुशवाहा, राजेंद्र अग्रवाल, लक्ष्मी, संतोष बेदिया, हरमीत सिंह, सुरेंद्र गोस्वामी, राजेश जयसवाल, जयदीप सोनी, विकी गुप्ता, अनिल महतो सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
