ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़टोंगी में कोरोना टीका जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक किया

टोंगी में कोरोना टीका जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक किया

हजारीबाग जिला जनसंपर्क विभाग ने डाड़ी प्रखंड के टोंगी बस्ती में सोमवार को कोरोना टीका जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन...

टोंगी में कोरोना टीका जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक किया
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 20 Jul 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

गिद्दी। निज प्रतिनिधि

हजारीबाग जिला जनसंपर्क विभाग ने डाड़ी प्रखंड के टोंगी बस्ती में सोमवार को कोरोना टीका जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस अवसर पर हजारीबाग में प्रशिक्षु आईएएस ऑफिसर रीना हांसदा और डाड़ी बीडीओ संतोष गुप्ता उपस्थित थे। इस दौरान कलाकारों ने नाटक के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों टीकाकरण जरूर कराने के लिए जागरूक किया। साथ ही वज्रपात से बचाव के लिए भी ग्रामीणों को जागरूक किया। इसके पहले प्रशिक्षु आईएएस ऑफिसर रीना हांसदा और बीडीओ संतोष गुप्ता ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए टीकाकरण अवश्य कराने के लिए अपील की। इसके बाद प्रशिक्षु आईएएस ऑफिसर रीना हांसदा और बीडीओ संतोष गुप्ता ने टोंगी स्थित आम बगवानी का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर बीपीओ शंकर प्रसाद, जेई प्रकाश पासवान, मुखिया संध्या देवी, पंचायत सचिव मनबोध महतो, रोजगार सेवक और गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें