जैक अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा से मिली विधायक ममता देवी
गोला, निज प्रतिनिधि।रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मंगलवार को झारखंड शैक्षिक अनुसंधान परिषद जैक के अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा से मुलाकात की। इस दौरान विधायक न

गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मंगलवार को झारखंड शैक्षिक अनुसंधान परिषद जैक के अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र के विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, परीक्षा परिणाम की पारदर्शिता व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में ठोस पहल करने की आवश्यकता है। विधायक ने कहा कि शिक्षा समाज और राज्य की प्रगति की आधारशिला है। विद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता और विद्यार्थियों को समय पर उसका लाभ पहुंचाने की दिशा में बेहतर पहल की जरुरत है।
जैक अध्यक्ष ने विधायक को आश्वस्त किया कि विद्यार्थियों के हित में हरसंभव बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर दुलमी प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता सुधीर मंगलेश व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




