Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Jharkhand government s ambitious scheme for women empowerment in Ramgarh district

मंईयां सम्मान योजना के तहत 15 अगस्त तक पंचायत भवनों में चलेगा शिविर

रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ प्रत्येक योग्य लाभुक को मिलेगा। इसके लिए डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में तेज गति से...

मंईयां सम्मान योजना के तहत 15 अगस्त तक पंचायत भवनों में चलेगा शिविर
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 7 Aug 2024 07:34 PM
share Share

रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ प्रत्येक योग्य लाभुक को मिलेगा। इसके लिए डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में तेज गति से काम किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलेभर में प्रत्येक योग्य लाभुक को योजना से जोड़ने हेतु किए जा रहे काम को लेकर बुधवार को डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीसी ने प्रखंडवार आवेदनों की एंट्री और लाभुक को योजना से जोड़ने हेतु प्रचार प्रसार कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को हाइब्रिड मोड में काम कर योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीसी ने उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित प्रत्येक प्रखंड के लिए प्रभारी पदाधिकारी के रूप में निर्धारित जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पंचायत में आयोजित किए जा रहे शिविरों का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों का जायजा लेने का निर्देश दिया। 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक माह 1 हजार रुपए प्रदान करने के उद्देश्य से लाई गई। झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने हेतु योग्य लाभुक अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर और आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। 15 अगस्त तक पंचायत भवनों में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी आवेदन पत्रों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें