गोला दर्पण प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का दिल्ली के मेगा इवेंट में सहभागी हेतु चयन
दिल्ली के भारत मंडपम में 4 से 9 जनवरी 2025 तक लगने वाले मेले में झारखंड के दो किसान उत्पादक संगठनों का चयन किया गया है। इनमें गोला दर्पण प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड और गणेश पीस फ़ाउंडेशन शामिल हैं। ये...

गोला, निज प्रतिनिधि। दिल्ली के भारत मंडपम में 4 से 9 जनवरी 2025 तक लगने वाले मेला में सहभागी हेतु झारखंड के दो किसान उत्पादक संगठन का चयन किया गया है। इसमें रामगढ़ जिले से गोला दर्पण प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड और गोड्डा से गणेश पीस फ़ाउंडेशन शामिल है। इस एफ़पीओ का चयन का श्रेय नाबार्ड, ज़िला कृषि एवं गोला दर्पणके किसानों को जाता है। गोला दर्पण प्रोड्यूसर कम्पनी के अध्यक्ष नव कुमार महतो ने बताया कि इस एफ़पीओ के किसान आपस में संगठित होकर किसानों के बीच आपसी समन्वय बनाकर सरकार की योजनाओं को सीधे तौर किसानों तक पारदर्शी ढंग से पहुंचाते हैं। साथ ही एफ़पीओ ने किसानों को अंतर फसल खेती कर किसानों के आय को दुगुना कर रहे हैं। दो वर्षों से किसानों से भू कृष्णा और भू सोना शकरकंद पैदा करवाया जा रहा है। इस उत्पादन को इएनएएम के माध्यम अंतरराज्यीय बाज़ार में सामान्य शकरकंद से तिगुना दर पर बेचा जा रहा है। इसके अलावा सरसों का भी इएनएएम के माध्यम से ट्रेडिंग किया गया है। किसानों को उचित व सरकारी दर पर बीज, खाद आदि मुहैया कराया जाता है। इस कम्पनी को झारखंड के मुख्यमंत्री, भारत सरकार वित्तराज्य मंत्री की ओर से अवॉर्ड भी मिला है। कंपनी से जुड़े किसान मधु, देशी घी, मडुवा आटा, ब्राउन राइस का आउट्पुट व्यवसाय कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।