Jharkhand Democratic Revolutionary Front Protests Against Mob Lynching and Exam Fraud रिजल्ट में गड़बड़ी एवं परीक्षा में धांधली के विरोध में जेएलकेएम ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsJharkhand Democratic Revolutionary Front Protests Against Mob Lynching and Exam Fraud

रिजल्ट में गड़बड़ी एवं परीक्षा में धांधली के विरोध में जेएलकेएम ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा ने झारखण्ड में बढ़ते मॉब लिंचिंग, रिजल्ट में गड़बड़ी एवं परीक्षा में धांधली के विरोध में सोमवार को रामगढ़ के सुभा

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 30 Dec 2024 11:45 PM
share Share
Follow Us on
रिजल्ट में गड़बड़ी एवं परीक्षा में धांधली के विरोध में  जेएलकेएम ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

रामगढ़, निज प्रतिनिधि झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा ने झारखण्ड में बढ़ते मॉब लिंचिंग, रिजल्ट में गड़बड़ी और परीक्षा में धांधली के विरोध में सोमवार को रामगढ़ के सुभाष चौक में विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाने मांग की गई। साथ ही साथ परीक्षा में धांधली और रिजल्ट में गड़बड़ी के जांच की मांग की किया। झारखण्ड में बढ़ते मॉब लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के रामगढ़ अल्पसंख्यक इकाई की ओर से रामगढ़ के सुभाष चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया। रामगढ़ ज़िला के अल्पसंख्यक सहित विभिन्न वर्ग के लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए जेएलकेएम के अल्पसंख्यक ज़िलाध्यक्ष मुस्लिम अंसारी ने कहा कि हम इस तरह की हिंसा की निंदा करते हैं और सरकार से इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं। केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता संतोष महतो ने कहा कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए। साथ ही साथ पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाए। हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान देगी और आरोपियों को सजा दिलाएगी। मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता संतोष महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंद केटीयार, केंद्रीय संगठन मंत्री सुभान अंसारी, रामगढ़ जिला अध्यक्ष देवानंद महतो, सानिया प्रवीण, रामगढ़ नगर अध्यक्ष जयंती देवी, जिला संगठन महासचिव शाहबाज़ अनवर गोल्डी, जिला उपाध्यक्ष मो नौशाद, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा इनामूल अंसारी, चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अनवर अंसारी, शाहनवाज़ अंसारी, शाहिद अफरीदी, मो अकरम, मो सिकंदर, अब्दुल अहद अंसारी, मो शमी, तौसीफ, दानिस, शाह मोहम्मद मौके पर मौजूद थे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।