जदयू कार्यकर्ताओं की डाड़ी प्रखंड स्तरीय बैठक हुई
बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बूथों की स्थिति पर की चर्चाजदयू कार्यकर्ताओं की डाड़ी प्रखंड स्तरीय बैठक डाड़ी ग्राम स्थित मनोज राम के आवास
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। जदयू कार्यकर्ताओं की डाड़ी प्रखंड स्तरीय बैठक डाड़ी ग्राम स्थित मनोज राम के आवास पर हुई । बैठक में मांडू विधानसभा प्रभारी दुष्यंत पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष कुमेश्वर महतो, हजारीबाग जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल कुशवाहा, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष प्रदीप रजक उपस्थित थे। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पंचायत अध्यक्षों से बूथों की स्थिति पर चर्चा की गई। इसके बाद प्रखंड के पंचायत कमेटी का 15 अगस्त तक पुर्नगठन करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए रेलीगढ़ा पूर्वी, रेलीगढ़ा पश्चिमी और हेसालोंग पंचायत चितरंजन कुमार, गिद्दी क, गिद्दी ख, गिद्दी ग टोंगी पंचायत प्रदीप रजक, बलसगरा, रबोध, होन्हेमोढ़ा, हुवाग पंचायत दिनेशेश्वर महतो, मिश्राईन मोढ़ा तिलकधारी महतो और प्रदीप रजक को जिममेवारी दी गई। इसके बाद डाड़ी प्रखंड स्तरीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिनेश महतो और संचालन युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अमित राम ने की । बैठक में सुबीर झा, चितरंजन कुमार, शंकर महतो, मनोज राम शिव कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता, धर्मेंद्र लोहारा, प्रेम कुमार राम, तालेश्वर महतो, जगदेव राम, गोपाल शर्मा, तिलकधारी महतो, देव राम, जय कुमार सोनी, लखन लाल चौधरी, सिकंदर महतो इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।