ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़निमिया की डाली मईया

निमिया की डाली मईया

मां छिन्नमस्तिका मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ के तीसरे दिन भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। यज्ञ को लेकर सोमवार रात आयोजित जागरण में पवन सारेगामा जागरण मंडली के गायक पवन कुमार दांगी...

निमिया की डाली मईया
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 21 Mar 2018 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

मां छिन्नमस्तिका मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ के तीसरे दिन भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। यज्ञ को लेकर सोमवार रात आयोजित जागरण में पवन सारेगामा जागरण मंडली के गायक पवन कुमार दांगी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुरुआत किया। इसके बाद जागरण मंडली के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत व आकर्षक झांकी प्रस्तुत कर देर रात तक भक्तजनो को झुमाते रहे, और भगवती प्रक्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। कलाकारों ने दर्शको को नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का उदघाटन बंदा पंचायत के मुखिया कुलदीप साव ने फीता काटकर किया। मौके पर मुखिया ने कहा कि सहस्त्र चंडी महायज्ञ के होने से माँ भगवती के आसपास का क्षेत्र में भक्ति का वयार बह रही है। इसमें भक्तगण बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है। मौके पर न्यास समिति के अजय पंडा, असीम पंडा, सुभाशिष पंडा, लोकेश पंडा, राजेश पंडा, छोटू पंडा, पोपेश पंडा, सुबोध पंडा के अलावे विक्की लहेरी, नीतिश मुखर्जी के अलावे दूकानदार संघ, कुली संघ, फोटोग्राफर संघ के कई पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें