रामगढ़ । प्रतिनिधि
रामगढ़ शहर में कई जगह पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह की टोली मंगलवार को निधी संग्रह के लिए निकली। इसी क्रम में नेहरू रोड स्थित लक्ष्मीनारायण मार्केट में दिनेश पाठक के आवास में सभी राम भक्तों का तिलक लगाकर और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। दिनेश पाठक ने भगवान राम के मंदिर निर्माण में सहयोग करते हुए 1000 की समर्पण राशि देते हुए सभी राम भक्तों को आभार जताया। उन्होंने कहा इस जन्म में प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर बनते देख लेना और उसमे सहयोग करना उनके और उनके परिवार के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने अपने पुराने दिनों की की बात करते हुए बताया की भगवान राम के मंदिर का शिला पूजन के समय विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से उन्हें प्रखंड स्तरीय श्री राम यज्ञ की जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान जिला हिसाब प्रमुख अजित गुप्ता ने बताया की सोमवार को पूरे जिले से 65660 रुपए समर्पण राशि एकत्रित हुआ। जिसे श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकारिक खाते में जमा करा दिया गया। निधि संग्रह कार्यक्रम अलग-अलग जगहों पर विभिन्न टोलियों में विक्की बाबा, शुभम कुमार, साहिल राज, अजय कुमार राम, करण कुमार, मुरली राव, संतोष विश्वकर्मा, आनंद पांडेय, संजीव शर्मा, कुमार कुणाल, गोपाल शर्मा, मनीष अग्रवाल, महेंद्र मोदी, शैलेश पाठक, प्रभात पाठक, सुरेंद्र मोदी, मुन्ना साव, बृजेश कुमार पाठक, छोटू वर्मा, मनीष अग्रवाल, शिबू कुमार महतो, सत्यजीत चौधरी आदि उपस्थित रहे।