ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पतरातू क्षेत्र में दिनों भर रुक-रुककर हुई बारिश, बिजली व्यवस्था चरमराया

पतरातू क्षेत्र में दिनों भर रुक-रुककर हुई बारिश, बिजली व्यवस्था चरमराया

पतरातू और आसपास के क्षेत्र में बुधवार की रात से ही रुक-रुककर बारिश होते रही। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। वहीं इस बारिश से पतरातू के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था...

पतरातू क्षेत्र में दिनों भर रुक-रुककर हुई बारिश, बिजली व्यवस्था चरमराया
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 21 Aug 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

पतरातू और आसपास के क्षेत्र में बुधवार की रात से ही रुक-रुककर बारिश होते रही। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। वहीं इस बारिश से पतरातू के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गया है। बारिश ने जहां व्यवसायियों के व्यवसाय चौपट कर दिया। वहीं आम-आवाम का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दूसरी ओर बिजली आपूर्ति विभाग के जेई रोहिताष कुमार बिजली व्यवस्था चरमराने के बारे में बताते हैं कि पतरातू और आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह बिजली के तार टूट गए हैं तो कई जगह पेड़ उखड़कर बिजली के तारों पर गिर जाने से यह हालत हुई है। बहरहाल बिजली व्यवस्था चरमराने से बिजली उपभोक्ताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें