नवजात बच्चों के लिए मां का दूध सर्वोत्तम : पिंकी पोद्दार
रामगढ़ के सदर अस्पताल में इनरव्हील क्लब ने मरीजों के लिए फूड पैकेट और नवजात बच्चों के लिए कपड़े वितरित किए। प्रधान ने मां के दूध की महत्वता बताई और टीकाकरण की महत्वता पर जोर दिया।
रामगढ़, निज प्रतिनिधि । इनरव्हील क्लब की ओर से मंगलवार को सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फूड पैकेट, नवजात बच्चों के लिए छोटे-छोटे कपड़े और मच्छरदानी का वितरण किया। मौके पर अध्यक्ष पिंकी पोद्दार ने बताया मां का दूध सर्वोत्तम है। नवजात बच्चों को समय-समय पर टीकाकरण जरूर करवाए। उन्होंने कहा कि 06 महीने तक नवजात शिशुओं को सिर्फ मां की दूध ही पिलाए। मां को भी पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। सदर अस्पताल के डीएस डॉ उदय श्रीवास्तव, डॉ प्रज्ञा श्रीवास्तव, डॉ तनुश्री मौजूद थे। जबकि क्लब की सचिव नवलजीत कौर, अनुराधा श्रॉफ, नीरू साहनी, परमजीत कौर, जसप्रीत कौर, शर्मिष्ठा दत्ता, रंजू अरोड़ा, स्वीटी सोनी, मेघा बगड़िया, विनीता अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।