ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़मांगों को लेकर इनमोसा आंदोलन की राह पर

मांगों को लेकर इनमोसा आंदोलन की राह पर

इंडियन नेशनल माइंस ऑफिसियल सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (इनमोसा) सीसीएल शाखा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर चल पड़ा है। मांगों की बाबत गुरुवार को इनमोसा बरका-सयाल कमेटी की बैठक सयाल कैंटीन में...

मांगों को लेकर इनमोसा आंदोलन की राह पर
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 16 Nov 2017 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन नेशनल माइंस ऑफिसियल सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (इनमोसा) सीसीएल शाखा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर चल पड़ा है। मांगों की बाबत गुरुवार को इनमोसा बरका-सयाल कमेटी की बैठक सयाल कैंटीन में क्षेत्रीय अध्यक्ष रामराज सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें तय किया गया कि सीसीएल नेतृत्व की ओर से घोषित आंदोलन को प्रक्षेत्र में हर हाल में सफल बनाया जाएगा। आंदोलन की रूप रेखा की घोषणा इस आंदोलन में सबों के बीच की गई। इसके तहत 4 से 9 तक इनमोसा कर्मी काला बिल्ला लगाएंगे, 13 दिसंबर को जीएम कार्यालय के समक्ष धरना, 20 दिसंबर को सीसीएल मुख्यालय रांची में प्रदर्शन, 15, 16 और 17 जनवरी को पूरे सीसीएल में तीन दिनी हड़ताल किया जाएगा। इनमोसा की ओर से स्वीकृत मांगों को लागू करने, कैडर स्कीम को सुधारने, लंबित प्रोन्नति देने, प्रशिक्षण और करियर ग्रोथ नियमित करने, इनमोसा को सभी कमेटियों में प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई है। बैठक में रामकिशोर कुमार, राकेश श्रीवास्तव, हरेंद्र सिंह, अमित कुमार राय, गणेश राम, सुरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, पंकज कुमार, विनोद सिंह, गिरजा शंकर सिंह, बसंत कुमार, बीबी डे, रितेज कुमार पाल के अलावा कई अन्य लोग मौजूद थे।-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें