ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़विशेष कैंसिलेशन स्टांप जारी करेगा भारतीय डाक विभाग

विशेष कैंसिलेशन स्टांप जारी करेगा भारतीय डाक विभाग

हजारीबाग प्रमंडल के डाक अधीक्षक ने शुक्रवार को बताया कि 7 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को बी वीथ योगा एवं वी एट होम योग के साथ घर पर...

विशेष कैंसिलेशन स्टांप जारी करेगा भारतीय डाक विभाग
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 20 Jun 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़। निज प्रतिनिधि

हजारीबाग प्रमंडल के डाक अधीक्षक ने शुक्रवार को बताया कि 7 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को बी वीथ योगा एवं वी एट होम योग के साथ घर पर रहे, थीम के साथ किया जाएगा। सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने के लिए हजारीबाग प्रमंडल के हजारीबाग व रामगढ़ प्रधान डाकघर सहित भारतीय डाक विभाग द्वारा देश के 810 प्रधान डाकघरों के माध्यम से सचित्र, हिंदी व अंग्रेजी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंकित विशेष कैंसिलेशन स्टांप जारी किया जाएगा। इसका उपयोग स्टांप के पुनः उपयोग को रोकने के लिए किया जाता है। सभी डिलीवरी व नन डिलीवरी प्रधान डाकघरों द्वारा 21 जून 2021 को बुक हुए सभी मेल पर इसे अंकित करेंगे। इस तरह के कैंसिलेशन स्टांप युक्त डाक टिकट अध्ययन के विषय, मूल्यवान व संग्रहणी होते हैं। योग और आईडीवाई वर्षों से डाक टिकट संग्रह के लिए लोकप्रिय विषय रहे हैं। 2015 में, डाक विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दो टिकटों का एक सेट और एक लघु पत्रक निकाला। 2016 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार पर स्मारक डाक टिकट जारी किया। 2017 में, संयुक्त राष्ट्र डाकप्रशासन (यूएनपीए) ने न्यूयॉर्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 10 योग आसन दिखाते हुए टिकटों का एक सेट जारी किया। आईडीवाई पिछले छह वर्षों में दुनिया भर में रचनात्मक तरीकों से मनाया गया है। भारत में अतीत की कई खूबसूरत तस्वीरों में योग दिवस के अनोखे समारोहों को दर्शाया गया है। इसमें हिमालय की बर्फीली पर्वतमाला में योग का अभ्यास करने वाले भारतीय सेना के जवान, सेवामुक्त आईएनएस विराट पर योग करने वाले नौसेना अधिकारी और कैडेट, आईडीवाई संदेश के साथ रेत की मूर्तियों का निर्माण, भारतीय नौसेना के अधिकारी भारतीय नौसेना की पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न आदि पर योग करते हैं। वर्तमान फिलैटली पहल आईडीवाई के पालन में विविधता को जोड़ती है। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रधान डाकघर में ₹200 जमा करके डाक टिकट संग्रह खाता खोल सकते हैं और इस प्रकार के सीमित मात्रा में छपने वाले टिकट व विशेष आवरण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। कोविड-19 और अन्य बीमारियों के संक्रमण से बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग की विशेष भूमिका है। लॉकडाउन के कारण सभी लोग घरों में कैद थे और शारीरिक गतिविधियां कम हो गईं, जिसका शारीरिक और मानसिक स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। इस प्रतिकूल प्रभाव से बाहर निकलने एवं लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से योग दिवस के अवसर पर डाक विभाग द्वारा सुरक्षा मानकों का प्रयोग करते हुए विशेष कार्यक्रम की योजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें