घटना--क्रेन अनबैंलेंस होने से एक कर्मचारी की मौत
-क्वायरी एसीडी में टाटा हिटाची का चल रहा था शॉवल के बुम में पीन का हो रहा था कार्य क्रेन अनबैंलेंस होने से एक कर्मचारी की...

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि।
वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के क्वायरी एसीडी में क्रेन अनबैलेंस होने से वहां कार्य कर रहे एक मजूदर गंभीर रुप से घायल हो गया। अस्पताल लाने के क्रम में अस्पताल गेट पर ही उसकी मौत हो गई। शनिवार संध्या 6 बजे दूसरी पाली का कार्य चल रहा था। इस दौरान क्वायरी एसीडी में आउट सोर्सिंग कंपनी टाटा हिटाची का शॉवल मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। जहां कंपनी के लगभग 9 कर्मचारी मेंटेनेंस के कार्य में लगे थे। मौके पर शॉवल का बुम खोलकर पीन का काम चल रहा था। उक्त स्थल पर लोहे का भारी लेडर (सीढ़ी) खड़ी थी। बुम में दूसरा पीन लगाने का काम चल रहा था। इस दौरान कार्य में लगा क्रेन अनबैलेंस हो गया और उसके झटके से वहां रखा सीढ़ी गिरने लगा। मौके पर वहां बैठे कर्मचारी 23 वर्षीय कुलेश्वर महतो पिता पांडू महतो उस सीढ़ी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन सीढ़ी इतनी भारी थी कि कुलेश्वर उसके चपेट में आ गया और उसके सिर में गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा। इस घटना में उसके शरीर में भी गंभीर चोट लगी। घटना के तुरंत बाद वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने वाहन से उसे टाटा स्टील मेन अस्पताल ला रहे कि अस्पातल गेट में ही उसने दम तोड़ दिया। कुलेश्वर महतो अभी हाल ही में एक साल पूर्व अपने पिता की जगह में वहां नौकरी कर रहा था। इस घटना से मृतक के घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल इस तरह की पहली घटना से सभी आहत हैं। घटना की सूचना मिलते ही कंपनी के वरीय अधिकारियों का पहुंचना शुरु हो गया है।
