देश के चार राज्यों की दिव्यांग महिला खिलाड़ियों ने दिखाया अपना कौशल
रामगढ़ में दो दिवसीय महिला दिव्यांग क्रिकेट महाकुंभ का आगाज हुआ। झारखंड के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने उद्घाटन किया और दिव्यांग महिलाओं की कठिनाइयों का सामना करने की सराहना की। विधायक ममता देवी ने कहा...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि स्थानीय छावनी फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय महिला दिव्यांग क्रिकेट महाकुंभ का सोमवार को आगाज किया गया। जबकि, मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ ही महाकुंभ का समापन होगा। परिवर्तन फाउंडेशन के बैनरतले राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार पेय जल, स्वच्छता तथा मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि महिला सम्मान के तर्ज पर दिव्यांग सम्मान राशि दिव्यांग भाई-बहन व माता सभी को सरकार पेंशन योजना के स्वरूप देने के लिए प्रयासरत है। देश के कोने-कोने से आए हुए तमाम महिला दिव्यांग क्रिकेटर जीवन की चुनौतियों से दो दो हाथ कर रही हैं। उन्होंने कहा ये दिव्यांग होकर भी अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर हमें सकते में डाल रही हैं। झारखंड की सरकार हर संभव ऐसे होनहार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण वैश्विक स्तर पर खड़ा करेगी। मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक ममता देवी ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। जरूरत है उन्हें अवसर देने की। आज दिव्यांग महिलाओं की ओर से इस देश स्तरीय टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपने शारीरिक कमी को मात दी है। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर ने दिव्यांग महिला खिलाड़ियों की हौसला अफजाही की। दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के प्रदेश के मुख्य संरक्षक विजय मेवाड ने कहा कि दिव्यांग भाई-बहन हमारे समाज के हीं हिस्से हैं। दिव्यांगों को अवसर देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ना है। फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक विजय मेवाड़ ने मंत्री योगेन्द्र प्रसाद को अंग वस्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया । संरक्षक शाहिद शिद्दीकी ने विधायक ममता देवी को अंग वस्त्र और शाल से सम्मानित । अतहर अली ने ससम्मान शहज़ादा अनवर को स्मृति चिन्ह और शाल प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।