गिद्दी परियोजना में दो नया हॉलपेक का किया उद्घाटन
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी परियोजना में मंगलवार को दो नए हॉलपेक का उद्घाटन किया गया। अरगड्डा क्षेत्र के एसओए

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी परियोजना में मंगलवार को दो नए हॉलपेक का उद्घाटन किया गया। अरगड्डा क्षेत्र के एसओएस संजय कुमार सिंह और गिद्दी पीओ आरके सिन्हा ने नारियल फोड़कर, फीता काटकर हॉलपेक का उद्धघाटन किया। इसके पहले पूजा अर्चना की गई। गिद्दी पीओ आरके सिन्हा ने बताया इस नए हॉलपेक के उद्घघाटन किए जाने से परियोजना के उत्पादन में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा हॉलपेक आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस है। पीओ ने बताया की हॉलपेक विमल कंपनी की है। इसकी कीमत 2 करोड़ 70 लाख और 60 टन क्षमता है। इस अवसर पर पीओ आरके सिन्हा, मैनेजर दिलीप कुमार, अयोध्या करमाली, एसएन मिश्रा, धीरेंद्र कुमार, कुमुद रंजन, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।