Inauguration of Tanisk Dance Classes in Ramgarh by Local Leaders तनिष्क डांस क्लासिस में डांस सिख सकेंगे बच्चे व युवा, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsInauguration of Tanisk Dance Classes in Ramgarh by Local Leaders

तनिष्क डांस क्लासिस में डांस सिख सकेंगे बच्चे व युवा

रामगढ़ में होटल तुलसी इन के दूसरे तल्ले में तनिष्क डांस क्लासिस का उद्घाटन मांडू विधानसभा विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी और समाजसेवी सोनोका देवी द्वारा किया गया। अतिथियों ने डांस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 2 Sep 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
तनिष्क डांस क्लासिस में डांस सिख सकेंगे बच्चे व युवा

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। होटल तुलसी इन के दूसरे तल्ले में तनिष्क डांस क्लासिस का उद्घाटन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधानसभा विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, बतौर विशिष्ट समाजसेवी सोनोका देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप जलाकर किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि डांस के क्षेत्र में तनिष्क का काफी नाम है। प्रतिवर्ष सैकड़ों युवा और युवतियां डांस सिख कर नाम रौशन कर रही है। मौके पर विमल बुधिया, रंजन सिंह, छोटन सिंह, देवा महतो, इंद्रजीत राम, नीरज मंडल, खेमलाल बैठा, रविन्द्र सिंह छाबड़ा उर्फ बिट्टी, छोटू पटेल, अनुपमा सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।