ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पुस्तकालय सह शोध केंद्र का हुआ उद्घाटन

पुस्तकालय सह शोध केंद्र का हुआ उद्घाटन

ओहदार भवन पटेल चौक रामगढ़ में मंगलवार को पुस्तकालय और शोध केंद्र का विधिवत उद्घाटन हुआ। सोसाइटी फोर हिल एरिया डेवल्पमेंट (शेड) से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली विवि की प्रो...

पुस्तकालय सह शोध केंद्र  का हुआ उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 11 Jul 2017 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

ओहदार भवन पटेल चौक रामगढ़ में मंगलवार को पुस्तकालय और शोध केंद्र का विधिवत उद्घाटन हुआ। सोसाइटी फोर हिल एरिया डेवल्पमेंट (शेड) से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली विवि की प्रो साधना आर्य व योजना आयोग दिल्ली के पूर्व सदस्य डॉ घनश्याम एन सिंह ने किया। कार्यक्रम में दिल्ली विश्व विद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ आदित्य आर्य, पलामू से आए सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र कुमार विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए। अध्यक्षता शिक्षाविद बासुदेव महतो संचालन शेड के उमेश नजीर और स्वागत भाषण डॉ बीएन ओहदार ने किए। कार्यक्रम में विशेष तौर पर ब्रिटेन से आए कृषि विज्ञानी डॉ जोहिल व उनकी जर्मन पत्नी रूथ वेलमेद शामिल हुए। समारोह के दूसरे चरण में पठनीयता की चुनौती और संभावनाएं विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र की बड़ी कमी आज पूरी हुई है। विषय पर अपने सारगर्मित वक्तव्य दिए। मौके पर डॉ जीएम प्रभाकर, डॉ बीएन ओहदार, बासुदेव महतो और चिरंजन महतो के लिखित अलग अलग पांच पुस्तकों का लोकार्पण मुख्य अतिथियों ने किए। पलामू से आए इप्टा कलाकारों की टीम ने कई गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डॉ डीसी राम महली, बसंत हेतमसरिया, अबुअहमद सिद्धिकी, बलराम सिंह, डॉ लियो ए सिंह, पुरातत्ववेत्ता जीतु महतो, फैयाज अहमद, प्राचार्य अशोक उपाध्याय, डॉ जीएम प्रभाकर, चितरंजन महतो, किसान नेता मंगल सिंह ओहदार, महेंद्र पाठक, विनय कुमार, अशोक मिश्र, डॉ निर्मल बनर्जी ,प्रधानाध्यापक दिनेश मणि, प्रो नागेश्वर महतो, पूर्व प्राचार्य लाल किशोर महतो, शिक्षक शंकर ओहदार, विकी कुमार, मुकेश कुमार, आजाद प्रसाद वर्णवाल, विजय कुशवाहा, निर्भय कुमार, रीतू घांसी, अनाम ओहदार, रामटहल ओहदार, सहदेव महतो, राज केशरी सहित रांची व शहर के बुद्धिजीवी व गण्यमान्य नागरिक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें