ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़सीबीए एक्ट में संशोधन के विरोध में एनसीओईए सीटू का प्रदर्शन

सीबीए एक्ट में संशोधन के विरोध में एनसीओईए सीटू का प्रदर्शन

कोयला उद्योग के खिलाफ सरकार की यह एक चाल है, जिसका असर मजदूरों पर पड़ेगा। एक्ट में संशोधन कर सरकार कोयला खानों को निजी कंपनियों के हाथों सौंपना चाहती...

सीबीए एक्ट में संशोधन के विरोध में एनसीओईए सीटू का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 05 Aug 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि

सीबीए एक्ट में प्रस्तावित संशोधन के विरोध में एनसीओईए सीटू ने बुधवार को सौंदा डी पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार मजदूर विरोधी विधेयक लाकर सीबीए एक्ट 1957 को संशोधित करना चाह रही है। कोयला उद्योग के खिलाफ सरकार की यह एक चाल है, जिसका असर मजदूरों पर पड़ेगा। एक्ट में संशोधन कर सरकार कोयला खानों को निजी कंपनियों के हाथों सौंपना चाहती है। एनसीओईए सीटू इसका प्रखर विरोधी है। वक्ताओं ने कहा कि पिछले 3 साल में सरकार ने 54 कोयला खानों को बंद करवा चुकी है। अब उनकी मंशा 27 अन्य कोयला खानों को बंद करने का है, जो वे कभी होने नहीं देंगे। वक्ताओं ने इस गंभीर मुद्दे पर कोयला मजदूरों से एकजुट रहने की अपील की है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष वासुदेव साव, क्षेत्रीय सचिव आरएन सिंह, सुशील सिंह, विक्रमा सिंह यादव, किरण कुमार, प्रमोद सिंह, उदय प्रसाद, आदर्श गुप्ता, उदय यादव, रामदेव कुम्हार, अशोक सिंह आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें