ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़कोयला तस्करी हुई तो नपेंगे थानेदार : एसपी

कोयला तस्करी हुई तो नपेंगे थानेदार : एसपी

पुलिस मुख्यालय रामगढ़ में मंगलवार को एसपी रामगढ़ किशोर कौशल की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अक्तूबर माह में प्रतिवेदित 103 कांडों में से 126 कांडों का निष्पादन किया गया।...

कोयला तस्करी हुई तो नपेंगे थानेदार  : एसपी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 14 Nov 2017 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस मुख्यालय रामगढ़ में मंगलवार को एसपी रामगढ़ किशोर कौशल की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अक्तूबर माह में प्रतिवेदित 103 कांडों में से 126 कांडों का निष्पादन किया गया। बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि जिले में सक्रिय नक्सलियों की ओर से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की पहचान कर जप्त करने के लिए कार्रवाई शुरू करें। जिले के कुछेक क्षेत्रों में गोपनीय तरीके से हो रही कोयला तस्करी पर उन्होंने कहा कि सीसीएल के पदाधिकारियों से संपर्क कर सीसीएल और वन क्षेत्र में कोयला के अवैध मुहानों को डोजरिंग कराकर बंद करें। ताकि कोयला तस्करी पर अंकुश लग सके। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अवैध कोयला कारोबार पर पूर्णत: अंकुश लगाए। उक्त कार्य में संलिप्तता पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गृहभेदन और चोरी के कांडों में अंकूश लगाने के लिए थाना और ओपी क्षेत्र में नियमित गश्ती तेज करने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीपीओ शशि प्रकाश, डीएसपी मुख्यालय डॉ विरेंद्र चौधरी, प्रभारी डीएसपी किशोर रजक, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सच्चिदानंद सिंह, कमलेश पासवान, पतरस बरूआ सहित विभिन्न ओपी के प्रभारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें