साहिन परवीन हत्या मामले में पति और एक महिला को भेजा जेल
गिद्दी निवासी जहूर अंसारी ने रामगढ़ थाना में आवेद न देकर अपनी पुत्री साहिन परवीन की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 13 Nov 2023 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें
रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि।
गिद्दी निवासी जहूर अंसारी ने रामगढ़ थाना में आवेद न देकर अपनी पुत्री साहिन परवीन की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में रामगढ थाना में कांड संख्या 253/23 के तहत हत्या की प्राथमिकी साहिन के पति, ससूर व सास पर दर्ज किया गया था। इस मामले में रामगढ पुलिस ने कांड के आरोपी तेलियातू बरकाकाना निवासी पति राजु अंसारी पिता हारून अंसारी व चितरपुरी मुहल्ला सिरका निवासी रेखा देवी पति नागो भुंइया को सोमवार को जेल भेजा है। थाना प्रभारी रोहित कुमार से पूछे जाने पर बताया कि हत्या मामले में दोनों को जेल भेजा गया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
