ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़सेवा काल पूरा करने वाले टाटा स्टील कर्मचारियों का सम्मान

सेवा काल पूरा करने वाले टाटा स्टील कर्मचारियों का सम्मान

वेस्ट बोकारो डिवीजन के पुंडी स्थित ट्रेनिंग सेंटर कांफ्रेंस हॉल में बुधवार को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में सफलता पूर्वक अपना कार्यकाल पूरा...

सेवा काल पूरा करने वाले टाटा स्टील कर्मचारियों का सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 01 Apr 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

वेस्ट बोकारो। निज प्रतिनिधि

वेस्ट बोकारो डिवीजन के पुंडी स्थित ट्रेनिंग सेंटर कांफ्रेंस हॉल में बुधवार को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में सफलता पूर्वक अपना कार्यकाल पूरा करने वाले तीन कर्मचारियों को सपत्नीक सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। महाप्रबंधक मनीष मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में नौकरी से सेवानिवृत हुए टाटा स्टील के कर्मचारी सीबी वाशरी टू के फोरमैन इंचार्ज दीपक कुमार सिन्हा, एफसीओ राजकुमार और क्वायरी एसई में सीनियर माइनिंग एसोसिएट समोद आलम अपने पत्नीयों के साथ शामिल हुए। इस भावुक पल में मनीष मिश्रा ने कहा कि किसी भी कंपनी के लिए उनके कर्मचारी परिवार के एक बहुमूल्य सदस्य के रुप में होते है। कंपनी को अपने हुनर और अनुशासन से खड़ा करने वाले कर्मचारी की जब विदाई की घड़ी आती है तो सबको भावुक कर जाता है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को जीवन के अगले पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं इस मौके पर सेवानिवृत कर्मचारियों को उनकी पत्नियों के साथ सरल सेवा पुस्तिका बुके और उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य रुप से चीफ सीबी बीवी सुधीर कुमार, चीफ इंजीनियरिंग काजल होता, चीफ एसइबी अनुराग दीक्षित, चीफ सीइपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, हेड एचआरएम सुधीर कुमार सिंह, सेवियो हेम्ब्रोम सहित राकोमसं अध्यक्ष महेश प्रसाद, सचिव कैलाश गोप, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा, विजय किस्कू सहित अन्य संघ के पदाधिकारी और कंपनी के अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें