Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Historic Victory for East Central Railway Employees Union in Elections

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन की जीत पर निकाला विजय जुलूस

बरकाकाना में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन ने चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की। विजय जुलूस में कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई और बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर तथा भगवान बिरसा मुंडा की मूर्तियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 13 Dec 2024 07:23 PM
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन की ऐतिहासिक जीत पर शुक्रवार क़ो बरकाकाना में भव्य विजय जुलूस निकाला गया। डीजे और बैंड बाजा के साथ इम्पलाइज यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रंग अबीर ग़ुलाल लगाकर खुशियां मनाई। विजय जुलूस बरकाकाना स्टेशन से शुरू होकर सबसे पहले से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद विभिन्न रेलवे कॉलोनी ट्रैफिक कॉलोनी, रेलविहार, स्टेशन कॉलोनी, गांधी मैदान आदि में भ्रमण क़े बाद जुलूस समाप्त हुआ। कार्यकर्ताओं ने जमकर एक दूसरे क़ो अबीर, गुलाल लगाकर जीत की बधाई देते हुए आतिशबाजी की। संबोधित करते हुए एम्पलाईज यूनियन के महासचिव मृत्युंजय कुमार ने सभी रेलकर्मियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम बिना भेदभाव के सभी रेलकर्मियों की समस्याओं को हल करने के लिए कटिबद्ध है। ये जीत तमाम रेलकर्मियों को समर्पित है। विजय जुलूस में मुख्य रूप से अलरसा के केंद्रीय सहायक महासचिव दीनबंधु दीन, रवि रंजन, एम्पलाइज यूनियन के केंदीय सहायक सचिव अवधेश गुप्ता, शाखा सचिव डालेश्वर महतो, राकेश रंजन, सूरज कुमार, उदय महतो, आरआर प्रसाद, गिरधारी महतो, गंगा महतो, मिथुन, सुनील प्रजापति, डलहौजी, अमरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

- कांटे क़े मुकाबले में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन ने की फतह

रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में पूर्व मध्य रेलवे में इस बार ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लायज यूनियन (ईसीआरईयू) के बरगद छाप ने पांव जमाया है। नजदीकी मुकाबले में ईसीआरईयू ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (ईसीआरएमसी) को 644 मतों से हरा दिया। ईसीआरईयू को 21,265 वोट मिले। जबकि ईसीआरएमसी ने 20,621 मत प्राप्त किए। रेलवे यूनियन चुनाव ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) की 17 साल की बादशाहत समाप्त कर दी। 18,375 वोट लाकर ईसीआरकेयू एक नंबर से सरक कर सीधे तीन नंबर पर पहुंच गई। वर्ष 2007 और 2013 के चुनावों में ईसीआरकेयू ईसीआर के एकमात्र मान्यता प्राप्त करनेवाली यूनियन बनी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें