ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़हेसाबेडा तालाब का होगा सौंदर्यीकरण

हेसाबेडा तालाब का होगा सौंदर्यीकरण

उरीमारी स्थित हेसाबेडा तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके तहत तालाब का गहरीकरण और गार्डवाल का निर्माण कराया जाएगा। इस तालाब पर पूरे हेसाबेडा की हजारों की आबादी निर्भर...

हेसाबेडा तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 23 Feb 2020 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

उरीमारी स्थित हेसाबेडा तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके तहत तालाब का गहरीकरण और गार्डवाल का निर्माण कराया जाएगा। इस तालाब पर पूरे हेसाबेडा की हजारों की आबादी निर्भर है। इसको लेकर शनिवार को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने स्थल का निरीक्षण किया। जिसमें बिरसा परियोजना पदाधिकारी पीके सिन्हा और राकोमसं नेता राजू यादव मुख्य रूप से शामिल थे।

इस दौरान हेसाबेडा सरना स्थल की चहारदीवारी निर्माण, पिंडरा टोला में सड़क पक्कीकरण करने, पीला क्वार्टर से सी टाइप तक सड़क मरम्मत करने पर चर्चा की गई। मौके पर पीओ पीके सिन्हा ने कहा कि सभी कार्यों को उसके नेचर के हिसाब से कैपिटल, रेवेन्यू और अन्य मदों से कराने की पहल की जाएगी। स्थल निरीक्षण के दौरान इंजीनियर एमपी सिन्हा, राजीव कुमार, डॉ जीआर भगत, दासो मांझी, शनिचर मांझी, मोहन मांझी, दिलीप प्रसाद, गणेश राम, लालदेव सोरेन, जातरू बेसरा, कृष्णा किस्कू, मुनीस मांझी, पति मांझी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें