पुनसंशोधित खबर...गिद्दी दामोदर पुल पर भारी वाहनों को आवागमन शुरू
पुल से एक- एक भारी वाहन को आने जाने देने का दिया गया है निर्देशअरगड्डा जीएम के निरीक्षण के बाद सोमवार को गिद्दी दामोदर पुल पर भारी वाहनों

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अरगड्डा जीएम के निरीक्षण के बाद सोमवार को गिद्दी दामोदर पुल पर भारी वाहनों को आवागमन शुरू कर दिया गया है। अरगड्डा क्षेत्र के जीएम एसके झा ने कहा की पुल के दोनो ओर बैरियर लगा दिया गया है। सुरक्षाकर्मियों को बारी-बारी से एक-एक भारी वाहन को गुजरने देने का निर्देश दिया गया है। वैसे पुल के गढ्ढा को भरवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अरगड़्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने पुल पर बने गढ्ढे को ग्रेन्यूलर सब-बेस (जीएसबी) डाल कर भरवाने का कार्य कर रहा है। प्रबंधन ने बताया पुल के गढ्ढे को भरवाने के बाद कालीकरण किया जाएगा।
बता दें की अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने दामोदर पुल से भारी वाहनों के परिचालन पर पिछले दो दिनों से रोक लगा दिया है। इसके बाद से पुल पर से केवल हल्के वाहन गुजर रहे है। जीएम के निरीक्षण के दौरान एसओसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।