ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल फिर भी क्रेडिट लेने की होड़--पंकज महतो

स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल फिर भी क्रेडिट लेने की होड़--पंकज महतो

विभिन्न गांव का दौरा किया। साथ ही उन्होंने रोचाप, कुरबीज, बटुका, हफूवा आदि विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किये और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए।...

स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल फिर भी क्रेडिट लेने की होड़--पंकज महतो
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 29 May 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

पतरातू। निज प्रतिनिधि

किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो शुक्रवार को पतरातू प्रखंड़ के विभिन्न गांव का दौरा किया। साथ ही उन्होंने रोचाप, कुरबीज, बटुका, हफूवा आदि विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किये और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। प्रेस बयान जारी कर पंकज महतो ने कहा कि दौरा के दौरान कई ग्रामीणों ने बताया कि इस कोरोना महामारी में हम लोगो की रोजी रोटी छीन गई है। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन आदि कई महीनों से नहीं मिला है। ग्राम हफूवा का स्वास्थ्य केंद्र 6 महीना में एकाद बार ही खुलता है। इस स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है। स्वास्थ्य विभाग में भ्रस्टाचार का बोल बाला है। हम लोगो ने कई बार हफुआ गांव में एक खराब पड़े एम्बुलेंस के बारे में स्वास्थ्य विभाग और प्रखंड़ के अधिकारियों को इस बारे बताया। किन्तु यह एम्बुलेंस सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गई। जबकि यह एम्बुलेंस विधायक निधि से समर्पित है। एम्बुलेंस देख-रेख के अभाव में खराब हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि एम्बुलेंस खराब रहने से मरीजो को पतरातू, रामगढ़ या रांची ले जाने में काफी कठिनाई होती है। पीटीपीएस कॉलेज में 100 बेड का अस्पताल बनाया गया। जिसमें डॉक्टर और अन्य दवाइयों की घोर किल्लत है। फिर भी जनप्रतिनिधियों की ओर से क्रेडिट लेने की होड़ है। मौके पर कई ग्रामीण शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें