ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पैदल डाल्टनगंज जा रहे मजदूरों की स्वास्थ्य जांच

पैदल डाल्टनगंज जा रहे मजदूरों की स्वास्थ्य जांच

सभी मजदूर रेलवे ट्रैक के किनारे पैदल ही अपने घर जा रहे थे। इसकी जानकारी बरलंगा पुलिस को हुई तो सभी मजदूरों को जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया...

पैदल डाल्टनगंज जा रहे मजदूरों की स्वास्थ्य जांच
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 30 Mar 2020 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

मुरी से डाल्टनगंज पैदल जा रहे एक दर्जन मजदूरों की कोरोना वायरस के संदेह में बरलंगा उप स्वास्थ्य केंद्र में उनकी स्वास्थ्य की जांच की गई। सभी मजदूर रेलवे ट्रैक के किनारे पैदल ही अपने घर जा रहे थे। इसकी जानकारी बरलंगा पुलिस को हुई तो सभी मजदूरों को जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां जांच के बाद पुलिस ने उन्हें वाहन से सिल्लीमोड़ तक पहुंचा दी। इधर घाघरा से दुमका जा रहे दस मजदूरों को थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद ने सिकीदीरी घाटी से गोला थाना लाए और सभी को खाना खिलाया। राहगीर थाना में रात विश्राम किए और सुबह पुलिस ने उन्हें वाहन की व्यवस्था कर गंतव्य की ओर रवाना कर दी।--गोला थाना पुलिस ने राहगीरों को खाना खिलाया--गोला थाना पुलिस सड़क में पैदल यात्रा कर रहे असहायों, मजदूरों, राहगीरों, जरुरतमंद के लिए भोजन की व्यवस्था की। थाना प्रभारी ने बताया कि चोपादारु में फंसे दो दर्जन मजदूरों को खाना खिलाया गया। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन को देखते हुए प्रत्येक दिन थाना में 150 लोगों का खाना बनाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें