ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़भारतीय शिल्प व्यापार मेला: हाथ का बना वस्त्र आकर्षण का बना केंद्र

भारतीय शिल्प व्यापार मेला: हाथ का बना वस्त्र आकर्षण का बना केंद्र

स्थानीय छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में आयोजित भारतीय शिल्प व्यापार मेला में प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। एक ही स्थान में संपूर्ण भारत वर्ष की कला और संस्कृति की झलक लोगों को देखने को मिल रही...

भारतीय शिल्प व्यापार मेला: हाथ का बना वस्त्र आकर्षण का बना केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 24 Nov 2017 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में आयोजित भारतीय शिल्प व्यापार मेला में प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। एक ही स्थान में संपूर्ण भारत वर्ष की कला और संस्कृति की झलक लोगों को देखने को मिल रही है। खासकर विभिन्न प्रदेशों के शिल्पकारों की ओर से तैयार किए गए वस्त्र लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। देखा जाए तो सबसे अधिक मांग हाथ के बने हुए वस्त्रों की हो रही है। यहां जिले के कोने-कोने से लोग आ रहे है। मेला में पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर देर शाम तक मेला में भीड़-भाड़ रहती है। मेला में विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए झूला, जमपिंग झूला, जापान हेलीकॉटर, मिक्की-माउस, ड्रेगन, ट्रेन, नौका गेम्स लगाया गया है, जिसका लोग आनंद उठा रहे है। जबकि राजस्थानी और गुजराती परिधान, आचार सहित अन्य व्यंजनों के स्टॉलों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। मेला में दर्शकों का पूरा ख्याल रखा गया है। मेला संयोजक सह आयोजक संजीव तिवारी और अजीत भकोडिया ने संयुक्त रूप से बताया कि मेला में प्रतिदिन लक्की ड्रा आयोजित की जाती है। मेला में आनेवाले लोग अपने-अपने नाम की पर्ची डब्ले में डालते है, जिसे शाम को निकाला जाता है और एक व्यक्ति को पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसके अलावा मेला में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। मेला का समापन 28 नवंबर को होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें