Gunfire Incident at Bharat Mala Expressway Construction Site Causes Panic Among Workers गोला में अपराधियों की चेतावनी के बाद भी एक्सप्रेसवे का काम जारी, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGunfire Incident at Bharat Mala Expressway Construction Site Causes Panic Among Workers

गोला में अपराधियों की चेतावनी के बाद भी एक्सप्रेसवे का काम जारी

गोला थाना क्षेत्र में भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे एक्सप्रेसवे पर बरियातु गांव के पास अपराधियों ने निर्माणाधीन ऑवरब्रिज के पास पांच राउंड फायरिंग की। इस घटना में कई मजदूर बाल-बाल बचे। अपराधियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 29 Dec 2024 11:45 PM
share Share
Follow Us on
गोला में अपराधियों की चेतावनी के बाद भी एक्सप्रेसवे का काम जारी

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र में भारतमाला परियोजना की ओरमांझी रांची से गोला होते हुए बोकारो-धनबाद तक बन रहे एक्सप्रेसवे निर्माण पर बरियातु गांव के पास निर्माणाधीन ऑवरब्रिज पर बीते शाम को आपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। घटना स्थल पर मजदूरों के ठहरने के लिए कंपनी की ओर से कैंप बनाया गया है। घटना के समय कैंप में दर्जनों मजदूर मौजूद थे। अपराधियों की गोलीबारी से कई मजदूर बाल बाल बच गए। फायरिंग के बाद अपराधियों ने मजदूरों को काम बंद करने की चेतावनी दी थी। लेकिन रविवार को पूर्व की तरह निर्माण कार्य जारी था। काम कर रहे मजदूरों से पुछे जाने पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। कई मजदूरों ने दबी जुबान में बताया कि उसके महज एक फीट दूर से गोली गुजरी है। गोली लगने से तिरपाल का बना कैंप में भी छेद हो गया है। इधर मजदूरों के हाव भाव से स्पष्ट पता चल रहा था कि वे सभी डरे सहमे हुए हैं। गोलीबारी की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। घटना स्थल से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दो अपराधी एक बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रांची की ओर भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों ने पांच राउंड गोली चलाई है, जिसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अपराधियों ने गैंग का नाम बताए बीना मजदूरों को काम बंद करने की चेतावनी दी है। बताया जाता है कि भारतमाला परियोजना में काम करने वाली कंपनी से आपराधिक गैंग ने बहुत पहले से रंगदारी की मांग कर रही है।

कंपनी के साइड इंचार्ज ने अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया

भारतमाला एक्सप्रेसवे निर्माण की कंपनी के कैंप पर हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की है। इस मामले को लेकर रविवार को कंपनी के समरेश ने गोला थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा गया है कि देर शाम को अपराधी कैंप के पास पहुंचे और फायरिंग करते हुए काम बंद करने की धमकी देकर रांची की ओर भाग गए। दो अपराधी एक बाइक पर सवार होकर कैंप पहुंचे थे। अपराधियों ने कैंप पर पांच राउंड फायरिंग की। सूचना पर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। घटनास्थल से पुलिस ने कई खोखा भी बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अपराधियों की पहचान करने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

घटना के बाद से कामगारों व ग्रामीणों में दहशत

भारतमाला एक्सप्रेसवे निर्माण का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। कंपनी ने इसके लिए बरियातु सहित अन्य कई जगहों पर बेस कैंप बनाया है। जहां पर कंपनी के अधिकारी व कामगार ठहरते हैं। हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। चर्चा है कि चतरा जिले के किसी राहुल गैंग नामक अपराधीक संगठन की ओर से घटना को अंजाम दिए जाने की चर्चा हो रही है। लोगों में चर्चा है कि अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है। चर्चा है कि अपराधी कंपनी के साइड इंचार्ज समरेश को तलाश कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।