ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़बलकुदरा में ढाई लाख की लागत से बनेगा गार्डवाल, शिलान्यास

बलकुदरा में ढाई लाख की लागत से बनेगा गार्डवाल, शिलान्यास

बलकुदरा बड़काटोला मे 14वें वित्त आयोग योजना के तहत 2 लाख 45 हजार की लागत से गार्डवाल का निर्माण होगा। रविवार को स्थानीय मुखिया लीला देवी ने इसका पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। मौके पर मुखिया ने कहा...

बलकुदरा में ढाई लाख की लागत से बनेगा गार्डवाल, शिलान्यास
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 09 Jul 2017 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

बलकुदरा बड़काटोला मे 14वें वित्त आयोग योजना के तहत 2 लाख 45 हजार की लागत से गार्डवाल का निर्माण होगा। रविवार को स्थानीय मुखिया लीला देवी ने इसका पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। मौके पर मुखिया ने कहा कि पंचायत का चहुंमुखी विकास करना ही मेरा एकमात्र उद्देश्य है। गार्डवाल के निर्माण का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। उन्होने बताया कि बड़काटोला में गार्डवाल नहीं होने से सड़क के क्षतिग्रस्त होने का डर था। शिलान्यास के अवसर पर पूर्व मुखिया विजय मुंडा, रिंकू प्रसाद, सुरेश, सरजू मुंडा, संदीप मुंडा, गुलशन मुंडा, बंशी मुंडा, चारो मुंडा, राजू मुंडा, सुभाषो देवी, पार्वती देवी, आशा देवी, प्रीति कुमारी, सुमित्रा देवी आदि उपस्थित थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें