वेस्ट बोकारो में 1एमजी हेल्थ केयर ने अपने ग्राहकों को जीएसटी 2.0 के अनुसार दिया छूट
नया जीएसटी दर 2.0 लागू होने से वेस्ट बोकारो में दवाइयों की कीमतों में भारी गिरावट आई है। टाटा 1एमजी हेल्थ केयर ने 33 जीवनरक्षक दवाओं को टैक्स-फ्री कर दिया है और अन्य दवाओं पर 5% जीएसटी लागू किया है।...

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। नया जीएसटी दर 2.0 लागू होने से दवाइयों की कीमतों में काफी गिरावट आई है। जिसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिल रहा है। सोमवार को वेस्ट बोकारो के राजेन्द्र नगर स्थित टाटा 1एमजी हेल्थ केयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड अपने ग्राहकों को जीएसटी 2.0 के अनुसार छूट देना शुरू कर दिया है। 1एमजी हेल्थ केयर के संचालक ने बताया कि 33 जीवनरक्षक दवाएं अब पूरी तरह से टैक्स-फ्री हो गई हैं। अन्य सभी दवाएं अब 5% जीएसटी के स्लैब में आ गई हैं, जो पहले 12% थी। मेडिकल उपकरण जैसे ग्लूकोमीटर और डायग्नोस्टिक किट भी अब 5% जीएसटी के स्लैब में हैं।
ग्राहक ने बताया कि पहले उनका महीने का दावा 5000 रुपए का जाता था, लेकिन छूट मिलने और नया जीएसटी लागू होने से अब उन्हें केवल 3800 रुपए देना पड़ा, जिससे उन्हें 1200 रुपए की बचत हो रहा है। टाटा 1एमजी घाटोटांड़ स्टोर के फार्मासिस्ट पंकज कुमार ने बताया कि उनके यहां पहले से अलग-अलग स्लैब में ग्राहकों को छूट दिया जा रहा था, जैसे कि 5000 से ऊपर की खरीद पर 15% की छूट, 4999 से 1499 तक की खरीद पर 12% की छूट और 1499 से 500 तक की खरीद पर 10% की छूट। नया जीएसटी दर 2.0 लागू होने से ग्राहकों को काफी फायदा हो रहा है और उन्हें दवाइयां खरीदने में मदद मिल रही है। टाटा 1एमजी अपने ग्राहकों को छूट देने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें अपने स्वास्थ्य के लिए आवश्यक दवाइयां खरीदने में मदद कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




