असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है दुर्गा पूजा : सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी
रामगढ़ में नवरात्र के शुभ अवसर पर बिजुलिया स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल और पट का उद्घाटन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा सत्य की असत्य पर...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। नवरात्र के शुभ अवसर पर बिजुलिया स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से निर्मित भव्य पंडाल और पट का रविवार की देर शाम गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर समिति के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था ही नहीं बल्कि सत्य की असत्य पर विजय का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि माता दुर्गा की सच्चे मन से आराधना करने पर जीवन की कठिनाइयाँ दूर होती हैं और घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है। सांसद ने उपस्थित श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि “माता दुर्गा आप सबके जीवन में खुशहाली और शांति लाएँ।”समिति
की ओर से इस वर्ष विशेष आकर्षक पंडाल और भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई है। रविवार को हुए उद्घाटन के बाद बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पंडाल का दृश्य श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम बन गया। इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय सचिव सह नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, अध्यक्ष वीरू भदानी, सचिव अजित गुप्ता, कोषाध्यक्ष अतुलेश सिंह, मुख्य संरक्षक अमर सिंह, प्रदीप सिंह (होटल मिलन), आजाद सिंह, अंकित सिंह, संदीप गोयल, संदीप सिंह, उज्जवल सिंह, कुणाल गुप्ता, कुणाल सिंह, मनीष गुप्ता, अभिषेक शर्मा, गोलू मिश्रा, बिट्टू सिंह चंडोक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




