ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पतरातू क्षेत्र में धूमधाम से की गई मां काली की पूजा

पतरातू क्षेत्र में धूमधाम से की गई मां काली की पूजा

पतरातू आसपास के क्षेत्रों में काली पूजा धूमधाम से की गई। मौके पर केंद्रीय पूजा समिति श्रम कल्याण केन्द्र पीटीपीएस में बांग्ला विधि से मां काली की...

पतरातू क्षेत्र में धूमधाम से की गई मां काली की पूजा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 13 Nov 2023 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पतरातू,निज प्रतिनिधि।
पतरातू आसपास के क्षेत्रों में काली पूजा धूमधाम से की गई। मौके पर केंद्रीय पूजा समिति श्रम कल्याण केन्द्र पीटीपीएस में बांग्ला विधि से मां काली की पूजा अर्चना की गई। जबकि पीटीपीएस टाईप-दो जनता नगर, कालीघाट मंदिर, कोतो काली मंदिर, पालू, कटिया, किरीगडा और पतरातू के पूजा पंडालों में भी मां काली की पूजा विधि-विधान और नियम से किया गया। मौके पर मंदिरों में एक से बढ़कर एक विद्युत सज्जा की कलाकारी से संपूर्ण क्षेत्र प्रकाश मय हो गया। मौके पर काली मंदिर के पूजा पंडालों और मंदिरों में मां काली के सैकड़ों भक्तों ने माथा टेका और पूजा अर्चना की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें