ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़केदला में हुई मां काली और लक्ष्मी की धूमधाम से पूजा

केदला में हुई मां काली और लक्ष्मी की धूमधाम से पूजा

प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी केदला कोयलांचल के सभी पूजा पंडाल, दुकान और घरों में दीपावली के शुभ अवसर पर रविवार की रात मां लक्ष्मी और काली की...

केदला में हुई मां काली और लक्ष्मी की धूमधाम से पूजा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 13 Nov 2023 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि
प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी केदला कोयलांचल के सभी पूजा पंडाल, दुकान और घरों में दीपावली के शुभ अवसर पर रविवार की रात मां लक्ष्मी और काली की पूजा पुरे विधि विधान के साथ हुई। इसमें आकर्षण का केंद्र रहा झारखंड 15 नंबर में स्थापीत मां काली की प्रतिमा। यहां आचार्य पालेश्वर पाण्डेय और डब्लू पाण्डेय ने पुजारी धनेसर सिंह से पूजा अर्चणा कराया।

सुबह से लेकर देर शाम तक जहां लक्ष्मी पूजा हुआ वहीं रात्री 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक काली पूजा का कार्यक्रम चला। इस मौके पर मां के हजारों भक्त पूजा में शामिल हुए। वहीं सोमवार को महाप्रसाद का वितरण किया गया। केदला भू-गर्भ परियोजना, केदला उत्खनन परियोजना, केदला नगर, केदला बस्ती और परेज परियोजना में भी काली पूजा का आयोजन किया गया। वहीं क्षेत्र के लोगों ने सुख और समृद्धि के प्रतिक मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अपने-अपने घरों तथा दुकानों में पूरे हर्षोल्लास के साथ किया। मौके पर लोगों ने अपने घरों को मिटटी के दीये और रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया। वहीं बच्चों ने जमकर पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दिए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें