ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाए हुनर

कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाए हुनर

केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को प्लास्टिक के कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया...

कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाए हुनर
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 27 Sep 2019 11:37 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को प्लास्टिक के कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आर्य बाल उच्च विद्यालय बरकाकाना और सीसीएल उच्च विद्यालय बरकाकाना के छात्रों ने हिस्सा लिया। मौके पर प्रबंधक की ओर से मैनेजर अर्चना ने कहा कि प्लास्टिक कचरा प्रकृति के लिए खतरनाक है। प्लास्टिक हमोर जीवन और पर्यावरण में जहर घोल रहा है।

उन्होंने कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हर इसांन में कोई न कोई प्रतिभा जरूर होती है, बस जरूरत होती है उसे पहचानने की। घर में बहुत सी ऐसी वस्तुएं होती है। जिसे हम बेकार समझते हैं। लेकिन अगर थोड़ा दिमाग लगाए जाए तो इन बेकार की वस्तुओं से कई उपयोगी वस्तुए बना सकते हैं। इसके बाद छात्रों ने प्लास्टिक गिलास, बोतल, प्लेट, कैरी बैग आदि से कई उपयोगी तथा कलाकृतियां बनाए। इस प्रतियोगिता में आर्य बाल उवि के लक्ष्मी कुमारी, जया कुमारी, सब्बा परवीन, अकलिमा खातून, अमन बेदिया, कुंदन दांगी, विवेक कुमार, अजीत कुमार, खुश्बू कुमारी, सुफिया और सीसीएल उवि के नेहा कुमारी, गुलनाज परवीन, शब्बा परवीन, गजाला परवीन, मुस्कान उरांव, निरासो कुमारी, आरती कुमारी, कुंती कुमारी, खुश्बू कुमारी, निशा कुमारी आदि ने कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगित में अपनी प्रतिभा दिखाई। विजेता छात्राओं को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसे सफल बनाने में भगवती प्रसाद, पीके धर, रणविजय विश्वकर्मा, देवराज तिवारी, रवि शंकर, अजय प्रसाद, अनील कुमार, संतोष राम, मालती कुमारी, सुनीता कुमारी आदि ने योगदान दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें