डीएवी गिद्दी के 4 छात्र जेईई मेंस में सफल, सम्मानित किया
गिद्दी डीएवी के चार छात्रों ने जेईई मेंस 2025 में सफलता प्राप्त की। आदित्य कुमार ने 98.30 परसेंटाइल हासिल कर गिद्दी क्षेत्र का नाम रोशन किया। रोनित सिंह, सत्यम कुमार और सनी कुमार ने भी उत्कृष्ट अंक...

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी डीएवी के छात्र के चार छात्र जेईई मेंस संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में सफल हुए हैं। विद्यालय के छात्र आदित्य कुमार ने 98.30 परसेंटाइल प्राप्त कर गिद्दी क्षेत्र को गौरवान्वित किया। वहीं रोनित सिंह ने 97.47 परसेंटाइल, सत्यम कुमार ने 97.30 परसेंटाइल लाकर और सनी कुमार ने 78.45 परसेंटाइल प्राप्त किया है। विद्यालय के प्राचार्य मनप्रीय चटर्जी ने विद्यालय में दोनों टॉपर छात्र को मोमेंटो देकर सम्मानित किया है। इसके बाद आदित्य कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों तथा माता-पिता को दिया है। वहीं सत्यम कुमार ने कठिन परिश्रम और नियमित पठन-पाठन से सफल होने की बात कही है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।