Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGiddhi Celebrates New Year with Picnics Popular Spots and Local Preparations

गिद्दी में नववर्ष को सेलिब्रेट करने की तैयारी में जुटे लोग, अनेको हैं यहां पिकनिक स्पॉट

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल के लोग नववर्ष को सेलिब्रेट करने की तैयारी में जुट गए हैं। जहां लोग बाग एक जन

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 28 Dec 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल के लोग नववर्ष को सेलिब्रेट करने की तैयारी में जुट गए हैं। जहां लोग एक जनवरी को पिकनिक मनाने कहां, किसके साथ जाना है। उसकी तैयारी में जुट गए हैं। वहीं कोयलांचल के दुकानदार और व्यवसायी भी नववर्ष को लेकर दुकानों में सामान जुटा लिया है। गिद्दी कोयलांचल में अनेकों पिकनिक स्पॉट हैं। जहां पर क्षेत्र के लोग बाल-बच्चों, परिवार और साथी- दोस्त यार के साथ नववर्ष पिकनिक मनाया करते हैं। गिद्दी में दामोदर नद के तट, साधु कुटिया मंदिर, उसके आस पास जंगल, गिद्दी का एक नंबर पोखरिया खदान के प्रस्तावित रामसर साइट, गिद्दी दामोदर नदी वाशरी पंप हाउस परिसर में एक जनवरी को पिकनिक मनाने वालों की खूब भीड़ जुटती है। रेलीगढ़ा पुराना कांटा घर के पास भी अनेको लोग नववर्ष पर पिकनिक मनाने जाते हें। इसी तरह गिद्दी सी के पास मरनगढ़ा नदी लेखनी पत्थर सहित उसके आस पास नदी में पिकनिक मनाने वाले जुटते हैं। कनकी के गंधौनिया गर्म पानी वाले कुंड स्थल में भी आस पास के गांव के लोग नववर्ष पर पिकनिक मनाने पहुंचते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें