ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़कायाकल्प काम में हो रही है लूट : सतीश सिन्हा

कायाकल्प काम में हो रही है लूट : सतीश सिन्हा

अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के महासचिव सतीश सिन्हा ने जीएम को पत्र लिखकर कहा है कि बरका-सयाल प्रक्षेत्र में हो रही कायाकल्प योजना के कार्यों में लूट मची हुई है। यहां पर अधिकारी और ठेकेदार मिलकर लूट...

कायाकल्प काम में हो रही है लूट : सतीश सिन्हा
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 27 Nov 2017 10:28 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के महासचिव सतीश सिन्हा ने जीएम को पत्र लिखकर कहा है कि बरका-सयाल प्रक्षेत्र में हो रही कायाकल्प योजना के कार्यों में लूट मची हुई है। यहां पर अधिकारी और ठेकेदार मिलकर लूट रहे हैं। इससे सीसीएल को करोड़ों रुपय की चपत लगेगी। उन्होंने कहा है कि यहां पर करीब 150 करोड़ रुपए की योजना पर काम चल रहा है, जिसमें कर्मियों के आवासों का मरम्मत करना है। यहां पर काम तो हो रहा है पर संतोष जनक नहीं है। इन कार्यों के लिए परियोजना या क्षेत्रीय स्तर पर प्रबंधन की ओर से कोई बैठक नहीं की गई है, जो चिंताजनक है। उन्होंने मांग किया है कि जब तक प्रबंधन और यूनियन के बीच बैठक नहीं हो जाती और कार्यों का अवलोकन नहीं हो जाता है तब तक कार्यों को पूरी तरह से रोक दिया जाए, बिल निकासी पर रोक लगे। सतीश सिन्हा ने पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सतर्कता अधिकारी सीसीएल और वित्त प्रबंधन बरका-सयाल को भी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें