वेस्ट बोकारो। निज प्रतिनिधि
वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत लइयो दुधीबांध नव प्राथिमक विद्यालय के प्रांगण में स्थित चापानल से गुरुवार को अचानक गैस निकलने लगा। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। इसकी सूचना मिलते ही विद्यालय के शिक्षक हीरालाल रजवार ने सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना प्रबंधन को सूचना दिया। प्रबंधन ने सेफ्टी ऑफिसर मनीष कुमार, रजत कुमार और किशोर रजवार को गैस जांच करने के लिए भेजा। मिथेनोमीटर से गैस जांच करने पर 4.5 प्रतिशित गैस मिला। अधिकारियों ने बताया कि 1.5 प्रतिशत के बाद गैस आग के संपर्क में आने से जल उठटा है। फिलहाल प्रबंधन ने चापानल के तारो तरफ बैरिकेटिंग कर उसे बंद कर दिया है। संयोग से स्कूल बंद है, जिसके कारण कोई अनहोनी घटना नहीं हुई। वहीं इसके पूर्व सात दिसंबर को दुधीबांध से महज पांच सौ मीटर दूर लइयो के करमाली टोला के एक खेत से मिथेन गैस का रिसाव काफी मात्रा में हो रहा था। जिसे दूसरे दिन नयी सराय से आई रेसक्यू की टीम ने फोगिंग कर उसे बंद करने का काम किया था।