प्रखंड वर्किंग हॉल में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर आयोजित
पतरातू प्रखंड मुख्यालय के वर्किंग हॉल में हिल व्यू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर...

पतरातू। निज प्रतिनिधि
पतरातू प्रखंड मुख्यालय के वर्किंग हॉल में रविवार को हिल व्यू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बरियातू रांची की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निःशुल्क शुगर जांच, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग व महिलाओं का जेनरल चेकअप किया गया। साथ ही आयोजित कैंप में हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉ नीतेश प्रिया, पेट रोग संबंधी शिकायतों के लिए एन कुमार, सिर दर्द लकवा ग्रस्त ब्रेन ट्यूमर के डॉ विवेक राज और गुर्दे से संबंधित रोग, डायलिसिस के मरीजों के लिए डॉ सातविक सौरभ ने सैकड़ों ग्रामीणों का निःशुल्क जांच किया। साथ ही शिविर में मुफ्त दवाईयों का वितरण किया गया। मौके पर राजाराम प्रजापति एवं उपरोक्त अस्पताल से एएनम, जीएनम सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
