अधिवक्ता संघ में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
मेदांता हॉस्पिटल रांची की ओर से शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ परिसर में अधिवक्ताओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया...

रामगढ़, प्रतिनिधि
मेदांता हॉस्पिटल रांची की ओर से शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ परिसर में अधिवक्ताओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग ढाई सौ अधिवक्ताओं ने अपनी जांच कराई। इस अवसर पर मेदांता के प्रसिद्ध फिजीशियन डॉ शैलेंद्र हेंब्रोम व डेंटिस्ट डॉ रवि रोशन और उनकी टीम उपस्थित थे। शिविर का उद्घाटन जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, महासचिव सीताराम व आए हुए चिकित्सकों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ में यह पहला अवसर है जब मेदांता के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों की ओर से अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इस दौरान अधिवक्ताओं का नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और अन्य जांच भी की गई। मौके पर मुख्य रूप से संघ के उपाध्यक्ष झलक देव महतो, कोषाध्यक्ष हरकनाथ महतो, लाइब्रेरियन शंभू नाथ तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र महतो, ज्योति कुमारी, योगेश पांडे, सुबोध पांडे, अधिवक्ता शंभूनाथ प्रसाद, राजेंद्र महतो, राजेंद्र साहू, सुरेश महतो, नौशाद आलम, अनुज कुमार सिन्हा, अनुज कुमार गुप्ता, तुलसी प्रजापति, मनोहर ठाकुर, मुनेश्वर महतो, टिकेंद्र महतो, कृष्ण कन्हाई सहित अधिवक्ता उपस्थित थे।
